पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने झारखंड की राजधानी रांची में जुम्मे के नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. डॉ जायसवाल ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित एक साजिश का हिस्सा लगती है. उन्होंने झारखंड सरकार को इस पूरे मामले में उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं. संजय जायसवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जुम्मे के नमाज के दिन ही अचानक सड़कों पर भीड़ इकट्ठी हो गई और बिहार के मंत्री के वाहन को घेर लिया गया. उन्होंने तमाम लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.

दरअसल बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन एक कार्यक्रम के सिलसिले में झारखंड की राजधानी रांची गए हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने नितिन नवीन की गाड़ी में तोड़फोड़ है. उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से नितिन नवीन बाल-बाल बच गए. झारखंड पुलिस ने नितिन नवीन को प्रदर्शनकारियों की भीड़ से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है. इस घटना के बारे में नितिन नवीन ने बताया कि यह घटना दुखद है. पुलिस को इस मामले को देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमले के वक्त वहां पुलिस मौजूद नहीं थी.

बता दें कि बीजेपी से निष्कासित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में में भारी बवाल देखने को मिला है. झारखण्ड की राजधानी रांची में भी भारी बवाल हुआ. रांची में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पर हमला भी हुआ. मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार की दोपहर यह प्रदर्शन उग्र हो गया. रांची में फिलहाल कर्फ्यू लागू किया गया है. कल सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. रांची में उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

बतातें चलें कि शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान पर भारी बवाल हुआ. रांची का मेन रोड का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. देखते-देखते पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. बेकाबू भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया और आसपास की दुकानों और एक धार्मिक स्थल पर भी पत्थर फेंके. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. रांची के मेन रोड में हंगामा के बाद पुलिस कर्मी समेत 11 लोग घायल हुए हैं. जिसमें सात को गोली लगी है. फायरिंग में एक की मौत भी हो चुकी है. घायलों का रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर की टीम इन घायलों के उचित इलाज में जुट गयी है.