maithilinewsnetwork

दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 23.06.2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है।

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षक और सहायक केंद्राधीक्षक के साथ वर्चुअल माध्यम से लगातार ऑनलाइन बैठक कर परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी नोडल विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को दी जा रही है।

सीईटी-बी.एड.-2022 के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने इस कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 08.06.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 12:00 बजे तक मुंगेर व पूर्णियाँ और अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक मधेपुरा और छपरा, दिनांक 09.06.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 12:00 बजे तक भागलपुर व हाजीपुर और अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक आरा और गया, दिनांक 10.06.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 12:00 बजे तक दरभंगा और अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक मुजफ्फरपुर के केंद्राधीक्षकों एवं सहायक केंद्राधीक्षकों के साथ जिलावार वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन बैठक किया है। दिनांक 11.06.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 12:00 बजे तथा अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे पटना जिले के केंद्राधीक्षकों व सहायक केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इस ऑनलाइन बैठक में मुख्यत: केंद्राधीक्षकों के कर्तव्य एवं बरती जाने वाली सावधानियों पर ध्यानाकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

डॉ. मिलन ने कहा कि इस बिंदू पर भी बल दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को उस परीक्षा केंद्र के लिए प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र/हॉल में प्रवेश करने से पूर्व केंद्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षार्थी का भौतिक रूप से जांच करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पी.डी.ए. या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। पूर्वाह्ण 10:50 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने (अपराह्ण 01:00) तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही परीक्षा अवधि (पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक) में परीक्षार्थी परीक्षा हाल/कक्ष में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।

डॉ. मिलन ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) से डाउनलोड करना है जो कि दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगी। दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक को हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षरोपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दिये जाएंगे और कार्यालय प्रति निर्दिष्ट लिफाफे में बंद कर केंद्राधीक्षक द्वारा नोडल विश्वविद्यालय को भेजना है।

यदि तकनीकी कारणों से किसी परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र पर फोटो नहीं रहने की स्थिति में वे अपने प्रवेश-पत्र पर फोटो चिपकाकर लाएंगे, जिसे उपस्थिति-पत्रक में दिए गए संबंधित परीक्षार्थी के फोटो पहचान-पत्र से उनकी फोटो का मिलान वीक्षक द्वारा किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा निर्गत फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी परीक्षा उपरांत प्रश्न-पुस्तिका एवं ओ.एम.आर की दूसरी प्रति को अपने साथ ले जा सकेंगे। केंद्राधीक्षकों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया।