दरभंगा। यह मासिक अपराध बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ दरभंगा कमिश्नरी में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता,वरीय पुलिस अधीक्षक,अवकाश कुमार द्वारा किया गया। शुक्रवार को आयोजित मासिक बैठक में तीनों अनुमंडल जिसमे दरभंगा सदर अनुमंडल से, एसडीपीओ, कृष्णनन्दन कुमार , बेनीपुर अनुमंडल से एसडीपीओ, कुमार , एवं बिरौल अनुमंडल से मनीष कुमार व डीएसपी पुलिस लाइन दरभंगा ने भी बैठक में भाग लिया।
वही जिले के सभी संबंधित थानो के थानाध्यक्षों ने भी आयोजित बैठक में भाग ले उपस्थित रहे। बैठक में जिला में बेहतर कार्य करने वाले सिमरी थाना को नं वन घोषित किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया बेहतर करने वाले सिमरी थाना को प्रोत्साहित करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही इसी तरह से अगले महीने के लिए भी एक थाने का चयनित किया जा रहा है जो बेहतर कार्य करेंगे उस थाना को भी इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूचना कुछ दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज के बैठक में अपराध को नियंत्रण करने के लिए बिंदुवार चर्चा किया गया और दागी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी दागी अपराधी हैं और वे बेल पर हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जीएम रोड अग्निकांड, डीएमसीएच अग्निकांड और जटाशंकर चौधरी की दिनदहाड़े हत्या इन सभी विषयों पर तथा सभी बड़े हत्याकांड की जांच व अनुसंधान की जा रही है। इनमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। जटाशंकर चौधरी हत्याकांड की बात करते हैं तो इसकी अभी जांच चल रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वही उन्होंने यह भी कहा कि सोनकी निवासी जिनकी हाल ही में अभंडापोखर के पास हत्या कांड की घटना हुई थी। उस पर भी अवकाश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कुख्यात अपराधीयो की गिरफ्तारी होगी।
रिपोर्ट नीरज कुमार राय