रांची।नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के नाम पर झारखंड की रांची में शुक्रवार को उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की। नारेबाजी, पथराव और तोड़फोड़ करते हुए कुछ उपद्रवियों ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए मेन रोड दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का प्रयास किया।पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ से रोक तो लिया, लेकिन खुद कई लहूलुहान हो गए।हिंसा के विरोध में कुछ लोग सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने बैठ गए।

भारतीय जनता पार्टी की नेता रही नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के खिलाफ और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे के नमाज के बाद लोगों ने हाथ में काला झंडा और धार्मिक झंडा के साथ जुलूस निकाला और लोगों से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। उग्र भीड़ की ओर से पथराव से डेली मार्केट थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गई।

नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धर्म विशेष के लोगों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद कर रखी थी और दोपहर बाद जुमे की नमाज के बाद लोग अचानक जुलूस की शक्ल में मेन रोड में दुकान बंद कराने निकल पड़े। इस दौरान दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास भीड़ काले झंडा के साथ अचानक डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का की चौक की तरफ दौड़ने लगी। इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर भी हमला कर दिया। कई ठेले वालों से लूटपाट के बाद उसमें आग भी लगा दी गईं, वहीं पथराव में कई निजी वाहन और बाइक भी क्षतग्रिस्त हो गए।
maithilinewsnetwork
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में सुबह में अपनी दुकानें बंद रखी थी और अन्य दुकानदारों से भी दुकानें बंद करने के लिए कह रह थे। इसी विवाद के कारण भीड़ अनियंत्रित हुई। डोरंडा इलाके में भी दुकानों को बंद करा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बरतने की अपील। वहीं इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी दूसरी ओर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया जा सका। पुलिस की ओर से उपद्रव में शामिल लोगों को सीसीटीवी फुटेज से चह्निति कर कार्रवाई करने की बात कही है। मेन रोड इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।