दरभंगा, 11 जून 2021 :- दरभंगा, समाहरणालय अविस्थत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा 12 जून 2022 (रविवार) को आयोजित आई.टी.आई. (केट) – 2022 की लिखित परीक्षा को लेकर संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/दण्डाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
 maithilinewsnetwork
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः15 बजे तक आई.टी.आई. (केट) – 2022 की लिखित परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की गयी है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पूर्वाह्न 9.15 बजे से 10ः30 बजे तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी तथा निर्धारित समय के उपरान्त किसी अभ्यर्थी के विलम्ब की स्थिति में केन्द्राधीक्षक उक्त अभ्यर्थी के उपयुक्त कारण के आधार पर पूर्वाह्न 10ः45 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति देंगे।
   
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को मास्क, हैण्ड सैनीटाईजर, पारदर्शी पानी बोतल, ब्लू/काला बॉल पेन, फोटोयुक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र/विद्यालय पहचान पत्र तथा आई.टी.आई.(केट) – 2022 का प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही प्रवेश दिया जायेगा। यदि कोई परीक्षार्थी फेस मास्क में नहीं आते हैं, तो केन्द्राधीक्षक को उन्हें फेस मास्क उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मी/वीक्षक परीक्षा अवधि में मास्क तथा हैण्ड ग्लव्स लगाकर रहना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैंठेगे तथा उनके बीच कम से कम 04 फीट की दुरी रखना आवश्यक है।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर यथा समय प्रशन पत्र पहुँचा दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व प्रश्न पत्र का बॉक्सा को केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक पदाधिकारी एवं कम से कम 02 वीक्षक की उपस्थिति में खोली जाएगी, साथ ही उक्त कार्य का वीडियोग्राफी भी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा परीक्षा शुरू होने के 05 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र पैकेट खोलेंगे तथा परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों द्वारा इसे 11 बजे खोला जाएगा।
  
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र/हॉल/कक्ष में मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में केन्द्राधीक्षक को छोड़कर वीक्षक एवं कर्मी भी अपने पास मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये अद्यतन मानक अनुसार सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
 
कहा कि पर्षद के वेबसाइट पर जिस अभ्यर्थी को जो परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया है, उन्हें उसी परीक्षा केन्द्र पर सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षार्थी से प्रश्न पुस्तिका-सह-उत्तर पुस्तिका संग्रह कर गणना के उपरान्त ही कक्ष से जाने की अनुमति दी जाएगी।
 
केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र पर बिजली के निर्बाध आपूर्ति हेतु जेनरेटर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, जिस हेतु राशि का उपबंध पर्षद द्वारा कर दिया जाएगा।
  
बैठक में  भा0पु0से0  के प्रशिक्षु पदाधिकारी विक्रम सिंहाम, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सत्यम सहाय, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।