संगठन कुलपती के खिलाफ खोलेगा मोर्चा केश कर ग्रिफ्तारी का करेंगे मांग
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन विश्वविद्यालय धरनास्थल पर किया गया मौके पर मौजूद एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा मिथिला विश्वविद्यालय में कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं 4 लाख छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने का काम यहाँ चल रहा हैं छात्रों को जैसे तैसे रिजल्ट घोषित करने की बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों को पार्ट 2 का रिजल्ट पार्ट 1 के रिजल्ट के आधार पर और पार्ट 1 का रिजल्ट इंटर के रिजल्ट के आधार पर घोषित करने का तैयारी किया जा रहा हैं मतलब जैसे तैसे औसत नंबर देकर छात्रों का रिजल्ट घोषणा किया जाने वाला हैं यह मिथिला विश्वविद्यालय के लिए एक विडंबना हैं की बाहर से आकर एक कुलपति पुरे मिथिला विश्वविद्यालय को अपने इशारा पर चलाने का काम कर रहा है। पार्ट 3 के छात्रों को जैसे तैसे रिजल्ट दिया जा रहा है। जिस छात्र का रिजल्ट पहले से फर्स्ट डिवीज़न हैं वैसे छात्र का रिजल्ट 55 प्रतिशत कर फर्स्ट डिवीज़न लिख दिया गया हैं जबकि छात्र का नंबर फर्स्ट डिवीज़न का ही हैं मतलब छात्रों को फर्जी रिजल्ट देने का काम भी अब यहाँ शुरू कर दिया गया हैं
कुलपति इस बात का स्पष्टीकरण करें नहीं तो कुलपति के खिलाफ एमएसयू पटना जाकर आंदोलन शुरू करेगा इनके खिलाफ एफ़आईआर कर इनको जेल में गिरफ्तार करने का मांग करेगा और जब तक गिरफ़्तारी नहीं होगा तब तक इनके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय टीम के सदस्य गोपाल चौधरी ने कहा 15 जून को विशाल छात्र आंदोलन की तारिक़ का घोषणा किया गया हैं दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय से छात्र इस आंदोलन में शामिल होकर अपना सत्र नियमित करने का काम करेंगे छात्रों को कम से कम डिग्री ससमय मिले इसकी बात करेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा इस प्रेस वार्ता का मुख्य उदेश्य हैं की विश्वविद्यालय के द्वारा अब छात्रों को फर्जी डिग्री भी बाँटा जा रहा हैं जैसे तैसे नंबर बढ़ा कर छात्रों का अंकपत्र बढ़ाने का काम यहाँ शुरू कर दिया गया हैं मतलब साफ हैं विश्वविद्यालय अब फर्जी डिग्री बांटने का भी काम करता हैं जिसका छात्रों को किसी तरह से फायदा नहीं होगा बदले दलाल छात्र नेता सब फ़ैल छात्रों को पास करने के नाम हजारों रुपया का वसूली करने का काम करेंगे हम विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देने आये हैं अगर ऐसा हुआ तो एमएसयू कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम करेगा 15 जून को हजारों छात्र आंदोलन में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय आ रहे हैं 3 साल की डिग्री 3 साल में और 2 साल का डिग्री 2 साल में जारी हो एकेडमिक कैलेंडर का पालन हो डिस्टेंस और लॉ में पढ़ाई चालू हो प्रोफेसर की बहाली हो यह हमारी मांग है। जब तक मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रखेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा व विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा ने कहा छात्रों की आवाज को हमेसा से मिथिला स्टूडेंट यूनियन उठाते आया हैं आज जब कोई छात्र संगठन रिजल्ट के लिए आगे नहीं आया हैं तो फिर एमएसयू एक बार सामने आ रहा हैं इस व्यस्था से टकराने के लिए छात्रों का हक़ और अधिकार दिलाने के लिए जब तक मांग पूरा नहीं होगा हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा संगठन केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी दर्जा माँगने का काम कर रहा हैं प्रेस वार्ता दिन के 1 बजे से शुरू किया गया।
एमएसयू के पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने भी प्रेस को संबोधित किया प्रेस वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकाश पाठक दरभंगा जिला प्रवक्ता नीरज भारद्वाज कन्हैया झा कश्यप नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास समेत कई छात्र नेता मौजूद थे।