सहारनपुर।दंगाइयों पर शासन प्रशासन की दोहरी मार पड़ रही है।जहां एक तरफ इन दंगाइयों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इनके अवैध निर्माण पर भी शासन की नजर पड़ चुकी है।
आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अभी तक 64 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।वही दूसरी तरफ इनके द्वारा निर्मित अवैध निर्माण को गिराने का भी कार्य प्रारंभ हो गया है।प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों मुज्जमिल और अब्दुल वकीर के अवैध निर्माण पर महाबली गरजा है।
एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रवियों की पहचान के साथ साथ इनकी अवैध संपत्तियों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।इन लोगों पर सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी जिससे भविष्य में ये लोग दोबारा ऐसे कदम न उठाये जिससे आपसी सामंजस्य मे खलल पड़े।
हिंसा के 2 आरोपियों के अवैध रूप से बने मकान, दुकान पर शासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।