पटना: गोपालगंज के जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि जदयू चाहती है कि सीएम नीतीश कुमार ही राष्ट्रपति बने. नीतीश कुमार के अंदर राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं. वे 21वीं सदी के भगीरथ हैं. भगीरथ इसलिए है क्योंकि गंगा उद्धव योजना से आज गंगा नदी मोकामा से गया, बोधगया, राजगीर और नालंदा जा रही है. उनके अंदर दूरदर्शिता है. सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति संकल्प और बिहार को विकसित करने की क्षमता हैं. जिनके नेतृत्व में एनडीए बिहार में 20 वर्षो से ज्यादा समय से बिहार का विकास किया है.
डॉ आलोक कुमार सुमन ने अर्थशास्त्री कौशिक बसु की उस किताब का भी जिक्र किया हैं. जिस किताब का नाम है पॉलिसी मेकर्स जर्नल फ्रॉम न्यू देल्ही टू वाशिंगटन. जिसमें उन्होंने कई नेताओं का जिक्र और कंपेयर किया. सीएम नीतीश कुमार को देश का नेतृत्व करने वाले पद के लिए योग्य बताया है. सांसद ने फिर दोहराया कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे तो देश की विकास की गति तेज होगी. उनके लंबे राजनीतिक अनुभवों का लाभ देश को मिलेगा. आगामी जुलाई महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा और राजद ने भी नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में जदयू सांसद का यह बयान अहम है.
बता दें कि नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए आगे आने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं. बिहार में नीतीश कुमार जनता की सेवा करेंगे. वहीं मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार का राष्ट्रपति बनने की कोई अच्छा नहीं है. ये सब बातें ऐसे चलती रहती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री के लिए आया था. ये सब चलता रहता है.
12 Jun 2022
