maithilinewsnetwork
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का 75वां जन्मदिन शनिवार (11 जून) को धूमधाम से मनाया गया. उनके चाहने वालों ने अपने-अपने स्तर से लालू यादव को बधाई और शुभकामनाए दी थी. अब लालू यादव ने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का धन्यवाद किया है और सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी कर सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहने की बात कही है. लालू यादव ने कहा कि मैं जीवन भर लड़ता रहा अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे हर्ष है कि आप सबों ने कल मेरे जन्म दिवस पर असीम प्यार हुआ अनंत शुभकामनाएं दी. गरीबों को भोजन करवाया राशन,अंग वस्त्र व पठन-पाठन सामग्री बांटा. पौधारोपण और रक्तदान कर सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस मनाया. आपका कैसे आभार व्यक्त करूं ? आपके अपनत्व और स्नेह ने हर शब्द को बौना बना दिया है.इस असीम शुभकामनाओं के लिए आपको हृदय कोटि सा धन्यवाद.

लालू यादव ने आगे पत्र में लिखा है कि इस अवसर पर यही कहना चाहता हूं कि संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है. इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से आह्वान करता हूं कि इरादों को मजबूत करो. सांप्रदायिकता व असमानता के विरोध मुखर आवाज बनो. अन्याय से लड़ो. बराबरी के लिए लड़ो. ताकि हर गरीब वंचित शोषित को हम न्याय दिला सकें, उन्हें तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा सके, क्योंकि देश इन्हीं के साथ आगे बढ़ेगा इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी देश उतना ही विकसित होगा. पत्र के अंत में लालू यादव ने लिखा कि मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए..अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह रहा, पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम रखे गए. लालू प्रसाद के जन्मदिन पर पूरे पटना शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए थे. जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन किया. साथ ही तेजस्वी के नाम पर वाचनालय का भी उद्घाटन किया. लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में पूरे राज्य में मनाया गया.