दरभंगा लहेरिया सराय थाना अंतर्गत गंगासागर मोहल्ले में वर्षों से जमीनी विवाद के कारण आज भयंकर मारपीट हो गई जिसमें गंगा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई जो डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। वही गंगा देवी की बेटी ने बताई कि। मेरा दियाद ग्राम चंद्र महतो बार-बार हम लोगों के साथ अत्याचार करते हैं।

आज भी जमीन के विवाद को लेकर हमारी मां को बुरी तरह से मारा पीटा गया और हाथ क्यों काट दिया गया। जो कि फिलहाल अभी डीएमसीएच में भर्ती है। इस विवाद को लेकर हम लोगों ने कई बार थाना में आवेदन भी दिया। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।