*02ः45 बजे अपराह्न में दरभंगा, समाहरणालय सभागार में करेंगे विभागीय पदाधिकारियों के साथ बाढ़ निरोधक कार्यों की समीक्षा बैठक*
दरभंगा, 13 जून 2022 :- माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा द्वारा 14 जून 2022 को पूर्वाह्न 10ः45 बजे रसियारी कैम्प दाँया कमला बलान तटबंध के ग्राम – जयदेवपट्टी से ग्राम – रसियारी, प्रखण्ड – घनश्यामपुर तक तटबंध उच्चीकरण सुदृढ़ीकरण तथा तटबंध को मोटरेबल बनाने के कार्य का कार्यारम्भ तथा जन संबोधन किया जाएगा।
तत्पश्चात् 11ः45 बजे पूर्वाह्न दरभंगा हवाई अड्डा एवं दरभंगा एयरपोर्ट के रिंगबांध के शीर्ष पर पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं 12ः20 बजे अपराह्न होटल गार्सिया इंटरनेशनल, दिल्ली मोड़, दरभंगा में आयोजित Workshop cum training on Bihar Embankment Assets Management System में भाग लेंगे।
इसके साथ ही 02ः45 बजे अपराह्न दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ मुख्य अभियंता, समस्तीपुर परिक्षेत्रान्तर्गत हो रहे बाढ़ निरोधक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक करेंगे।