maithilinewsnetwork
वाराणसी।कश्मीर में दहशतगर्दों के हाथों मारे गए हिंदुओं के मोक्ष प्राप्ति के लिए काशी में पिशाच मोचन तीर्थ पर 15 जून को त्रिपिंडी श्राद्ध होगा।ये श्राद्ध सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर कश्मीरी ब्राह्मणों के प्रतिनिधि के स्वरूप करेंगे।

आपको बता दें कि कश्मीर में हुए नरसंहार में सैकड़ों हिन्दू मारे गए।उनमें से न जाने कितने ऐसे परिवार थे जिनका श्राद्ध तक नहीं हुआ।सनातन धर्म के मान्यता के अनुसार अकाल मृत्यु के उपरांत कर्मकांड करना अनिवार्य होता है। इसके लिए शास्त्रों में त्रिपिंडी श्राद्ध और नारायण बलि का प्रावधान है।

सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना की ओर से होने वाले त्रिपिंडी श्राद्ध के मुख्य यजमान डॉ संतोष ओझा ने बताया कि श्राद्धकर्म पं. श्रीनाथ पाठक उर्फ रानी गुरु के आचार्यत्व में होगा। कुल नौ वैदिक ब्राह्मण यह अनुष्ठान कराएंगे। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में भाग लेने के लिए अनुपम खेर 14 जून की रात्रि में बनारस पहुंच जाएंगे। इस विशेष अनुष्ठान में काशी सहित विभिन्न राज्यों के धर्माचार्य और विद्वान शामिल होंगे।