maithilinewsnetwork
दरभंगा। बिहार की नीतीश सरकार हर बिहारबासियों के दुख सुख में सहभागी है। संवेदना तथा संवेदनशीलता में नीतीश सरकार की सोच और भूमिका देश स्तर पर एक उदाहरण है।

बेनीपुर के बिधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर के मकरमपुर गांव के तालाब में डूबकर निधन हुए रोहित कुमार के आश्रित गंगिया देवी को चार लाख रुपये की आपदा सहायता राशि का चेक सौपने के बाद उपरोक्त बातें कही हैं।

विधायक डॉ. चौधरी ने नीतीश सरकार संवेदनशीलता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के मुद्दे पर नीतीश सरकार की हर योजनाओं का सभी राज्यों के लिए अनुकरण किया जा रहा है। डॉ. चौधरी ने बिहार के नीतिश माडल को लोकतंत्र का श्रेष्ठ शासन का परिचायक बताते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है। जहां किसी भी प्रकार की अप्राकृतिक मृत्यु पर सरकार चार लाख रुपये की सहायता राशि का मदद् करती है।

विधायक डॉ. चौधरी ने सड़क स्वास्थ्य शिक्षा आधारभूत संरचना के साथ साथ बिकास के हर क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया है जिसकी देश स्तर पर चर्चा हो रही है। विधायक ने नीतीश कुमार की नीति एवं नीतियों को आधुनिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए एक उदाहरण बताते हुए कहा कि शराबबंदी दहेज प्रथा एवं जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता और प्रयोग नीतीश कुमार को एक क्लाइमेट लीडर की श्रेणी में स्थापित किया है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, सीओ भुवनेश्वर कुमार झा, राजू चौधरी, अंजनी चौधरी, मुखिया नूतन चौधरी, संतोष चौधरी, मुकुन्द कुमार राय, अमित कुमार राय बिट्टू, पंचायत समिती धीरज झा, धनंजय झा आदि ग्रामीण मौजुद थे।