उजियार पुर दिनांक:-14,जून 2022 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के अन्गार घाट शाखा की बैठक शमीम मन्सूरी की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
maithilinewsnetwork
बैठक में पार्टी सन्गठन और जनसंगठनों के विस्तार और मजबूती के लिए जहाँ कार्य योजना बनाई गई है वहीं केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के आम जनता पर पड़ने वाली कुप्रभावो पर भी चर्चा की गई। बैठक किसानों, मजदूरों, महिलाओं,छात्रों एवं नौजवानों के सन्गठन का निर्माण करने की जहाँ कार्य योजना तैयार की गई है वहीं आम जनता के हर मुद्दे पर सन्गठित जनसन्घर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि देश और जनता को विकास करने के बदले केंद्र और राज्य सरकार देश और जनता को विनाश कर रही है। देश की सारी सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। महिलाओं और युवाओं को रोजगार रोजगार देने की बात करने वाली सरकार उसे कर्ज के बोझ से लाद दिया है जिससे लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है विद्यापति नगर के मनोज झा की घटना।

सरकार इस देश के बङे पूँजीपतियो और उद्योगपतियों को करोड़ों करोड़ रुपये कर्ज माफ कर सकती है किन्तु अन्नदाता किसान का कर्जा माफ नहीं कर सकती है। विकास के नाम पर चौतरफा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चल रहा है। जो भ्रष्ट है वहीं भ्रष्टाचार की जांच कर रहा है तो न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि तमाम मुद्दों को लेकर जुझारू सन्घर्ष करना होगा।

बैठक में समी आलम, हरिकान्त गिरि, मो जासिम, मो प्यारे, मोनू, मो नईम, कॄति देवी, मो मोईम खलीफा, मो ताहिर खलीफा,खुशबू बेगम, मदीना खातून, रेहाना खातून, मो इब्राहीम नदाफ, मो सगीर नदाफ सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।