जाले। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष शराब पकड़ो अभियान के तहत जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी पंचायत के लालपुर गांव के बूटन मांझी को देशी चुकाई शराब बिक्री करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी बीती रात जाले थाना के स.अ.नि. सुरेंद्र माझी के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के घर की तालाशी में देशी चुलाई शराब दो लीटर बरामद किया गया है। बरामद शराब को जांच के लिए मुजफ्फरपुर लेवरेट्री को भेजी गई है। वहीं गिरफ्तार बूटन मांझी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
14 Jun 2022