कुशेश्वरस्थान। तिलकेश्वर ओपी के तिलकेश्वर कराईन टोला में बीती रात चल रही एक शराब पार्टी में गोली चलने से एक युवक घायल अरविंद यादव को इलाज के लिए बेगूसराय लेजाया गया है। जहां निजी अस्पताल में ईलाज किया गया है।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक ठेकेदार की ओर से गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों के साथ शराब पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने मटन एवं शराब के जाम का जमकर लुत्फ उठाया। इसी दौरान अचानक किसी ने गोली चला दी।
गोली अरविंद यादव के केहुनी में लगी है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना पर घायल व्यक्ति के परिजन आनन फानन में उन्हें ईलाज के लिए बेगूसराय ले गये। इस संबंध में तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
14 Jun 2022