दरभंगा। आज दिनांक 15.6.2022 को पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में BLIS सत्र 2021-22 के छात्रों द्वारा फेयर-वेल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्रों द्वारा बढ़कर हिस्सा लिया गया। एक सादे एवं भव्य समारोह में गायन,वादन,नृत्य के साथ साथ काव्य पाठ का भी आयोजन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

आरम्भ में संस्थान के निदेशक प्रो दमन कुमार झा के साथ साथ सभी शिक्षकों को भी पाग चादर एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया । समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दमन कुमार झा द्वारा अपने संबोधन में छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने आगे कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान आपके अंदर एक तकनीकी ज्ञान को विकसित किया है, जो आपको बहुतों से अलग करता है। आप इस ज्ञान के बल पर भारत के किसी क्षेत्र में अनेकों संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इस संस्थान को और सुदृढ़ करने पर बल दिया।

शिक्षक गंगा राम प्रसाद ,मिथिलेश कुमार पासवान , रंजीत कुमार महतो ने भी अपने अपने उद्गार में सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शंभू दास , कुमारी प्रीति श्रीवास्तव और लाल बाबू यादव मौजूद थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अंकिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विकास कुमार ,बृजेश प्रसाद, दिवाकर कामत ,राहुल, मनोज ,पूजा ,अंजलि, खुशबू मिक्की इत्यादी छात्र छात्राएं के निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम हुआ। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।