मनीगाछी। मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की माउंबेहट पंचायत में जांच के दौरान जल निकासी के लिए मनरेगा योजना से बनाए जा रहे नवकी पोखर से चमर गोड़ा तक की यह योजना विगत एक वर्षों से भी अधिक समय से लंबित पड़ी है। बीडीओ के अनुसार इस योजना से एक ओर जहां सड़क की स्थिति खराब हो गई है। वहीं जल निकासी बंद पड़ी है।
बीडीओ ने बताया कि पंचायत की सर्वांगीण जांच में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 172 एवं 275 की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई जबकि जांच दल को देखकर पीडीएस दुकानदार महेश राम दुकान बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि नल-जल योजना में वार्ड 15 की सप्लाई में पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने से सप्लाई आधी-अधूरी की जा रही है। इस संबंध में पूर्व वार्ड सदस्य को चेतावनी दी गई है। चेतावनी के बाद भी इसमें सुधार नहीं होने पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा वार्ड 8 में बने सामुदायिक भवन को अपने निजी उपयोग में लाए जाने को लेकर चेतावनी दी गई है। दूसरी ओर राजस्व अधिकारी कुमारी सरिता रानी द्वारा राघोपुर पूर्वी पंचायत में की गई जांच में 12,14 17 एवं 15 में पानी की सप्लाई बंद पायी गई है। उन्होंने कहा कि एपीएचसी की स्थिति अच्छी नहीं है। वहां जर्जर भवन में महज एक एएनएम उपस्थित थीं। एक भी दवा अस्पताल में नहीं मिली है।
15 Jun 2022