लखनऊ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव को बुधवार शाम चार बजे के करीब सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप) से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई।वाट्सएप कॉल पर AK-47 से मिली धमकी के बाद अपर्णा यादव के निजी सुरक्षाकर्मी दिलीप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है।पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग पर भाजपा नेता अपर्णा यादव का आवास है।अपर्णा यादव के निजी सुरक्षाकर्मी दिलीप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है। दिलीप के मुताबिक बुधवार शाम करीब 4.11 बजे अपर्णा यादव के मोबाइल नंबर 9919005555 पर एक अंजान नंबर 971569781862 से मिस्ड कॉल पड़ी थी। जिसे भाजपा नेता ने नहीं रिसीव किया। इसके कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर एक ऑडियो कॉल आई। जिसे भाजपा नेता ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि तीन दिन के अंदर उनकी हत्या कर देगा।
निजी सुरक्षाकर्मी के मुताबिक भाजपा नेता को कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर एके 47 से तुम्हारी हत्या कर दूंगा। इस बात को गंभीरता से ले लो और नोट कर लो। इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम नंबर के आधार धमकी देनेे वाले की जानकारी जुटाई रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराया था।भाजपा की सदस्यता लेने के तीसरे दिन अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया था।उन्होंने मुलायम से आशीर्वाद लेने का फोटो ट्विटर पर भी शेयर करते हुए लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि अपर्णा यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा यादव की भाजपा में प्रदेश स्तर के नेताओं में शाख है।