दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से चलाए जा रहे सर्जना निखार शिविर में आज योग, नृत्य एवं अन्य विषयों पर छात्राओं का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षिका रंजना प्रजापति ने कहा कि शारीरिक व्यवस्थित क्रियाकलाप और आत्मीय भाव का संगम होता है, तो ही नृत्य की उत्पत्ति होती है।
एक नृत्यांगना के अंदर दोनो को साथ लेकर चलने की कला होनी चाहिए। वहीं प्रात:काल में योगा के प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय ने सूर्य नमस्कार, व्रजासन एवं सिंहासन के गुर सिखाएं। कंप्यूटर प्रशिक्षक राहुल कुमार सिंह ने शिविर में इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस के कार्य एवं उपयोग के बारे में जानकारी से अवगत करवाया। फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका अनामिका कुमारी ने स्केचिंग की विधियों को सरल तरीके से बनाने की दिशा निर्देश दिया।
ब्यूटीशियन की प्रशिक्षिका अनुराधा लाला ने फेशियल की तरीके एवं बरतने वाली सावधानियों पर विस्तार से अवगत करवाया। संगीत के प्रशिक्षक मोहित पांडेय ने लोकगीत के बारे में चर्चा कर एवं स्वराभ्यास पर जोड़ दिया। इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, वैष्णवी कुमारी, पूजा कुमारी, जिला संयोजक हरिओम झा, अंजली आदि उपस्थित थी।
15 Jun 2022