बेनीपुर। प्रखंड के अंतर्गत विगत कई महीना से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बेनीपुर के पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत के विभिन्न विकास योजनाओं की जांच किया जाता है, जो बेनीपुर प्रखंड के अंतर्गत हो रहे जांच असफल साबित हो रही है। किसी भी पदाधिकारी द्वारा जांच उपरांत पंचायत में अभी तक बंद पड़े जल नल योजना चालू नहीं किया गया है।
पदाधिकारियों द्वारा मापी पुस्तिका के आधार पर इस जांच को सत्य मानकर सत्य करार देकर छोड़ दिया जाता है, जबकि जमीन पर राशि की निकासी मापी पुस्तिका के आधार पर हो गया है, लेकिन कार्य अधूरा है। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पंचायत में विकास के नाम पर योजनाओं का चयन कर कागज में योजना चलाया गया है, लेकिन जमीन पर कहीं नहीं दिख रहा है, लेकिन उस पर यहां के प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई नहीं हो रही है।
अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर उगाही का आरोप लग रहा है, लेकिन दाखिल खारिज निरस्त कर दिया जाता है। बेनीपुर के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से जनता ओं को बहुत अपेक्षा था कि प्रखंड और अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर विभिन्न विभागों में खामियों को दूर किया जाएगा जो दूर-दूर से नजर नहीं आ रहा है।
16 Jun 2022