maithilinewsnetwork
सेना बहाली हेतु अग्निपथ स्कीम पर बयान जारी करते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि केंद्र सरकार की इस स्कीम पर मिलिस्ट्री एक्सपर्ट से लेकर तीनों सेनाओं के टॉप अधिकारी तक सवाल उठा रहे हैं और कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ऐस मोदी सरकार भारतीय सेना की परंपरा, अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह भर्तियां होने से सेना की क्षमता और कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। राजद का मोदी सरकार से ये भी सवाल है कि इस स्कीम के तहत भर्ती पाने वाले युवा जब चार साल की सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट पूरा कर लेंगे तो फिर उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा ?

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार के अधिकार का हनन करने की कोशिश कर रही है। अग्निपथ योजना के जरिए सेना में महज 4 साल के लिए भर्ती करना रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा है। पहले ही दो साल से सेना में भर्तियां नहीं की जा रही है, ऐसे में युवाओं का विरोध लाज़मी है।

मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, सोनी सिंह, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रोo रजनीश कुशवाहा, राजद किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष महतो, युवा राजद के जिला महासचिव संतोष कुमार यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जयलाल राय, राजद नेता प्रभु नारायण राय, राकेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, जयशंकर ठाकुर, शिव शम्भू महतो, राम सागर राय, रूहुल्लाह खान गुड्डू, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , रवि आनंद , रामबाबू राय, सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, अंकित वर्धन, संदीप सरकार, मुकेश यादव , सैयद शाहनवाज हसीब, विमल पासवान, मोo सना उर्फ चीना, मोo अमरोज, पंकज पोद्दार तथा श्याम पासवान आदि मौजूद थे l