आज दिनांक 17.06.2022 को 12ः30 बजे कुलपति महोदय के कार्यालय कक्ष में पद-सृजन, अन्तर्लीनिकरण एवं सेवा-सम्पुष्टि समिति की बैठक कुलपति महोदय के अध्यक्षता में आहूत की गयी।
maithilinewsnetwork
जिसमें रसायनशास्त्र-1,वाणिज्य-3, वनस्पति विज्ञान-1, हिन्दी-32, संस्कृत-1, राजनीतिशास्त्र-21, समाजशास्त्र-1, जन्तुविज्ञान-9, इतिहास-29 एवं उर्दू-15 कुल 113 सहायक प्राचार्यो तथा चार प्रधानाचार्यो की सेवा-सम्पुष्टि की अनुशंसा की गयी। बैठक में कुलपति महोदय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य, जी0डी0 कॉलेज, बेगुसराय, विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर गणित विभाग, ल0ना0मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, डॉ0 लक्ष्मेश्वर राय, अभिषद् सदस्य, कुलानुशासक एवं कुलसचिव उपस्थित हुए।