दरभंगा शहर के दोनार मे स्थित दिलावरपुर के द्वारकापुरी में मिथिला संगीतमय कथा उत्सव परिवार दरभंगा के बैनर तले आचार्य श्री परमानंद झा शास्त्री जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा।
यह आयोजन विजय रंजन सिंह के परिसर में विजय रंजन सिंह के ही द्वारा इस भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। अभी यह भागवत कथा चलती रहेगी।