दरभंगा।मिथिला कला से संबंधित वस्तुओं के मेगा स्टोर का उद्घाटन दरभंगा टावर पर बसेरा होटल के पास किया गया। विदित हो कि मैथिल मंच लगातार मिथिला के कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्यशील संस्था है। जो कि विभिन्न आयोजनों के तहत कलाकार गण को प्रोत्साहित करती रही है।

इसी क्रम में मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों के सम्मिलित कलात्मकता के संकलन के साथ “मुक्ति आर्ट गैलरी” प्रारंभ किया गया है। जहाँ कलात्मक सामानों की बिक्री के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मिथिला चित्रकला, सिक्की कला, सुजनी कला और लकड़ी, बाँस और मिट्टी के सामानो पर मिथिला पेंटिंग युक्त सामान भी बनाए जाएंगे।

उद्घाटन मंच के मार्गदर्शक गण में श्रीमती सुगंधा झा,प्रसिद्ध कैरियर कंसल्टेंट श्री प्रजेश झा और वरिष्ठ साहित्यकार श्री हीरेन्द्र कुमार झा द्वारा किया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री बालेन्दु झा, उपाध्यक्ष श्री आशीष चौधरी, प्रवीण झा, गायक दीपक झा, वरिष्ठ नर्तक श्री मोहित खंडेलवाल, युवा साहित्यकार श्री आशुतोष मिश्रा, के साथ कलाकार सुधा मिश्रा, गुड़िया कुमारी, ममता देवी, अंजनी कुमारी, अनीता ठाकुर व अन्य लोग भी वहां उपस्थित थे।

मंच से अध्यक्ष मणिभूषण ‘राजू’ ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ कलाकारों के समूह ने अपने मिथिला कला को व्यवसायिक रूप से मजबूत करने हेतु एकसाथ प्रयास किया है।