संग्रहालयाध्यक्ष डा शिव कुमार मिश्र के अनुसार समस्तीपुर जिलांतर्गत हथौड़ी थाना के ऐतिहासिक भटौरा गांव मे पिछले दिनों एक पोखर से मिट्टी खुदाई के दौरान विष्णु की दो मूर्ति मिली थी।एक मूर्ति को भटौरा मठ मे ग्रामीणों द्वारा स्थापित कर दिया गया। दिनांक 11 जून को जब दूसरी मूर्ति मिली तो ग्रामीणों को इस बात के लिए मनाया गया कि अग्नि पुराण के अनुसार भग्न मूर्ति की पूजा अनिष्टकारी होती है इसलिए संग्रहालय मे इसे जमा करा दिया जाय। संग्रहालय मे जमा होने के बाद देश विदेश के लोग इसे देख सकेंगे तथा इसपर अनुसंधान कर सकेंगे।

डा मिश्र ने बताया कि मूर्ति को संग्रहालय मे जमा करने तथा इसपर अनुसंधान करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के शोधछात्र मुरारी कुमार झा धन्यवाद के पात्र है जो लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाए रहे तथा रविवार को सहयोगी संतोष कुमार के साथ भटौरा पहुंच कर ग्रामीणों से मूर्ति को प्राप्त किया। इस क्रममे उनके द्वारा अनेक बार भटौरा का भ्रमण किया गया है । डा मिश्र एवं अन्य सहयोगियों डा सुशांत कुमार तथा चंद्र प्रकाश के द्वारा भी भटौरा जाकर मूर्तियों का अवलोकन किया गया था।

भटौरा मठ के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,सचिव ललन कुमार मंडल,अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अन्य सदस्यों यथा बच्चन मंडल, अर्जुन मुखिया, उग्रेश मंडल, सियाराम मंडल, विजय कुमार, कृष्ण कुमार कन्हैया, उमेश पासवान, राजेश पासवान, रामनारायण पासवान, मनटुन राय के अलावा अन्य ग्रामीणों को इस काम के लिए राजी किया गया कि मूर्ति को संग्रहालय मे जमा कर दिया जाय।

हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार सिंह द्वारा भी ग्रामीणों को इस काम के लिए तैयार किया गया तथा उनके समक्ष ही मुरारी कुमार झा को प्रतिमा प्राप्त करा दिया गया। मूर्ति मिलने के तुरंत बाद डा मिश्र द्वारा समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह तथा राज्य पुरातत्व निदेशक दीपक आनंद के अलावा हथौड़ी थानाध्यक्ष से मूर्ति को संग्रहालय मे जमा करवाने हेतु आग्रह किया गया था।