इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दरभंगा ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालय में डा शीला कुमारी साहु के संयोजकत्व और योग गुरू श्री कमलेश कुमार चौधरी जी के निर्देशन में आइएमए ,एन. एम .ओ. एवं एन .सी .सी .के सदस्यों और मेडिकल के छात्रों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून की सुबह छह बजे एक शिविर आयोजित किया।
“मानवता के लिए योग” आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 का ध्येय वाक्य है। इस अवसर पर आइएमए, दरभंगा के अध्यक्ष डा सुशील कुमार ने कहा कि शरीर के विभिन्न अंगों के साथ-साथ मन-मस्तिष्क पर भी योग के सकारात्मक परिणाम साबित हो चूके हैं। उन्होने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यक्ति नित्य अनेकों प्रकार के प्रयत्न करते रहते हैं किंतु मानसिक स्वास्थ्य, जो संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है, पर उनका ध्यान उतना नहीं जाता। योग एक ऐसा साधन है जिसके अभ्यास से मनुष्य दोनों लाभ एकसाथ प्राप्त कर सकता है।
आई एम ए सचिव डाॅ.आमोद कुमार झा ने योग के संदेश को दुनियाभर के लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से विश्व योग दिवश घोषित करने तथा इस दिन को तत्काल व उल्लास के साथ एक सामूहिक पर्व के तरह सभी देशों में मनाए जाने के प्रयासो के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत सरकार कि सराहना किया ।डाॅ झा ने कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सो मे लोग जगह-जगह एकत्रित होकर योगासन का अभ्यास और प्रदर्शन करते हैं जो “हेल्थ फाॅर ऑल” के कांसेप्ट को बल प्रदान करता है ।
इस शिविर में पूर्व अध्यक्ष डा रमण कुमार बर्मा, आगामी अध्यक्ष डा एच डी सिंह, प्राचार्य डा के एन मिश्रा, अधीक्षक डा एच एस मिश्रा, उपाध्यक्ष डा एस एन सर्राफ एवं , सचिव डा आमोद कुमार झा, संयुक्त सचिव डा भरत कुमार एवं एन एम ओ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा आर के झा पूर्व सचिव डा आर बी खेतान, डा कन्हैया झा एवं उपाधीक्षक हरेन्द्र कुमार, एकेडमिक चीफ डाॅ हरेन्द्र कुमार ,डा ओम प्रकाश, डा पूनम कुमारी मिश्रा, डा नंद कुमार, डा कामोद झा, डा सलीम अहमद, डा जानकी नन्दन ठाकुर, डा विनय कुमार मिश्रा, डा अमित कुमार नायक, डा भी एस प्रसाद, डा गौड़ी शंकर झा सहित बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के छात्र और शिक्षकों ने अभ्यास किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डा शीला कुमारी साहु ने सफल आयोजन मे सहयोग के लिए प्राचार्य, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, योग गुरु श्री कमलेश कुमार चौधरी, डा भरत कुमार और सहायक गुडु जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
21 Jun 2022