राशन कार्ड कटौती – वास आवास अधिकार को लेकर होगा निर्णायक लड़ाई – माले
बहादुरपुर, 21 जून 2022।अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने, राशन कार्ड में कटौती पर रोक लगाने, वास – आवास का कानून बनाने, डरहार नहर व गंज छिपलियां में वर्षों से बसे भूमहिनों को पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने,मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपया मजदूरी, सभी गरीबों को 200यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाय आदि मांगों को लेकर भाकपा (माले) व खेग्रामस के बैनर तले हजारों ग्रामीण – गरीबों का प्रदर्शन बहादूरपुर प्रखंड मुख्यालय आयोजित हुआ।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, पूर्व प्रमुख हरि पासवान, सत्यनारायण मुखिया, विनोद सिंह, प्रमिला देवी, सबिता कुमारी, नागेंद्र यादव, शत्रुघ्न पासवान, रामलाल सहनी आदि ने किया। नंदलाल ठाकुर की अध्यक्षता व विनोद सिंह के संचालन में सभा आयोजित किया गया।
सभा को भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की मोदी सरकार देश के बुनियाद के साथ छेड़छाड़ कर रही हैं। कृषि कानून के मामले में अगर किसान आंदोलन के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा तो छात्र – नौजवानों के आंदोलन के सामने भी सरकार को झुकना पड़ेगा और अग्निपथ योजना को वापस लेना ही होगा।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रखंड में एक भी गरीबों को राशन कार्ड कटा तो प्रशासन का नींद हराम कर दिया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए नन्द लाल ठाकुर ने कहा कि डरहार नहर व गंज छिपलिया के भूमिहीनों के पुनर्वास के सवाल अंचल प्रशासन का अगर – मगर बहुत हुआ अगर 72 घंटे में ठोस करवाई नही हुआ तो प्रखंड पर 25 जून से आमरण अनशन शुरू होगा।
सभा को खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव, हरि पासवान, सत्यनारायण मुखिया, दामोदर पासवान, प्रवीण यादव, कैलाश पासवान, राजू मंडल, रेखा देवी, प्रमिला देवी, प्रभू राम, शिवन यादव, रामविनोद यादव, प्रवीण यादव आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों की बहादुरपुर सीओ और पीओ मनरेगा से वार्ता हुई।