दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर दरभंगा के मुख्य परिसर मोहनपुर कैंपस का जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद से उन्होंने कॉलेज की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज की समस्याओं को बारीकी से सुना एवं परिसर को पूरी तरह से निरीक्षण किया । कॉलेज परिसर में स्थित नवग्रह आयुर्वेद वाटिका एवं रमेश्वरी वनौषधि वाटिका को देखकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई के लिए उपयुक्त परिवेश है।
राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर कैंपस के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही कब्जा धारियों से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने यह बताया की इस विवाद से जुड़े सभी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाएगा।
अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित आयुर्वेदिक कॉलेज की कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने प्रभात फेरी की प्रशंसा की। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, दरभंगा शहर में आयुर्वेद कॉलेज खुलने से लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा कराने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयुर्वेद की विकास के लिए किए जा रहे हैं हर सार्थक प्रयास की उन्होंने सराहना की। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद अब काफी लोकप्रिय हो रहा है। हर व्यक्ति अपना इलाज आयुर्वेद से कराना चाह रहा है।
डॉ भानु प्रताप राय ने प्रतिदिन आने वाले रोगियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण लोग यहां आकर अपना इलाज कराते हैं। मौके पर उपस्थित मोहनपुर ग्राम के उपप्रधान रंजीत कुमार एवं ग्रामीण जनों के द्वारा प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा मोहनपुर ग्राम में स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के विकास में किए जा रहे प्रयास को सुनकर उनकी प्रशंसा की।
प्राचार्य ने यह बताया की राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को इस वर्ष नीट के माध्यम से बी. ए.एम.एस में प्रवेश कराने हेतु हर संभव हर स्तर से प्रयास किया किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस कॉलेज की मान्यता को लेकर आ रहे हर समस्या को यथा- शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ राजेश्वर दुबे, डॉ सी.बी झा, डॉ मुकेश कुमार , डॉ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।