#MNN@24X7 बेतिया। बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक व्यावसाई को गोली मारी है। गोली लगने से व्यवसाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लोगों ने जख्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए।घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज का है। नकाबपोस अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को गोल मारकर जख्मी कर दिया। गोली व्यवसाई के पैर में लगी हैं। जख्मी की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई है। किशन कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी।
किशन कुमार दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के चिकपट्टी रोड़ के समीप पहुंचा था। पहले मौजूद बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो फायरिंग की। जिसमें से एक गोली व्यवसाई के पैर में लग गई हैं, जिससे जख्मी होकर वहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया।