#MNN@24X7 दरभंगा, पाँच करोड़ रुपए जमाकर्ता से ठगी कर फरार चल रहे बंटी-बबली (काल्पनिक नाम) दो आरोपित को दिल्ली पुलिस की मदद से दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त बातें की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया की स्वर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा यहां के लोगो के पाँच करोड़ रुपए जमाकर्ता से ठगी कर फरार हो गया था। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी के रहने वाले रंजीत पासवान ने 2020 ई में नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज हुआ था। आवेदन में उन्होंने बताया था कि कंपनी के द्वारा अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर जिले के लोगो से करोड़ से अधिक की राशि ली गई। जब लोगो को भुगतान का समय आया तो कंपनी की तरफ से तरह-तरह का बहाना बनाया गया और एक दिन सभी कर्मी ऑफिस बंद कर फरार हो गए।
वही अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मोरनिष्फ गांव निवासी राम चौधरी के पुत्र सोनू कुमार चौधरी तथा स्वर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष की अनिल चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी जो उसी गांव की रहने वाली है। दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से कंपनी से संबंधित 26 फाईल, विभिन्न बैंकों के 36 चेक बुक, एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क 4 पीस, 26 पीस मोहर सहित कई कागजात जप्त किए गए।
वही अमित कुमार ने कहा कि स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में था। कंपनी के अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी, सुनीता चौधरी, मुकेश कुमार, सोनू कुमार एवं अन्य के द्वारा कंपनी खोला गया। जिसमें ग्राहकों से कंपनी में खाता खोलवाकर पैसा जमा करवाना था। वर्ष 2018 में अभिकर्ताओं द्वारा तकरीबन जमा की गई 4-5 करोड़ रूपया ठगी कर दरभंगा स्थित शाखा से कंपनी के अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी सहीत सभी अभियुक्त फरार हो गये।
वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि ठगी के बाद स्वर्ण इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी, सुनीता चौधरी, मुकेश कुमार, सोनु कुमार एवं अन्य के कोड दर्ज कराया गया। जिसमें मुकेश कुमार चौधरी तथा प्रभाष ठाकुर की गिरफतार कर जेल भेजा गया था। वही अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी, सुनीता चौधरी, सोनु कुमार गिरफ्तारी डर से फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पटना उच्चय न्यालय द्वारा निर्देशित किया गया था।
वही उन्होंने कहा कि न्यालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में गठित टास्क फोर्स के द्वारा इस कांड के फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु मुजफरपुर सहित कई जगहों पर छापामारी कर अभियुक्तों के दिल्ली स्थित पालम गाँव, थाना के महाबीर इनक्लेब एरिया में पाया गया। जिसके आधार पर टास्क फोर्स ने 8 मई 23 को दिल्ली पहुच कर फरार अभियुक्तों पालम गाँव थाना से डाबरी थाना तथा अंत में इद्र पुरी थाना के बुद्ध नगर कॉलोनी से इस कांड में मुख्य आरोपी सुनीता चौधरी एवं सोनु कुमार को गिरफ्फतार कर लिया।
वही अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर नई दिल्ली के डाबरी थाना अर्न्तगत विजय इनकलेव छापामारी कर स्वर्ण इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दास्तवेज चेक बुक लैपटॉप हार्ड डिस्क तथा मोहर जप्त किया गया। इनलोगों के खिलाफ दरभंगा, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में मामले दर्ज हैं। वही कंपनी के अध्यक्ष सहित दो अन्य आरोपी छापामारी की जा रही है।