दरभंगा में बेलगाम अपराधी का शिकार हुआ फ्लिपकार्ट कार्यालय और सहकर्मी।
#MNN@24X7 दरभंगा जिला के मब्बी थाना अंतर्गत कमतौल रोड, शीशो पश्चिमी के समीप फ्लिपकार्ट का कार्यालय स्थित है। यहीं देर रात लगभग 7:00 बजे 6 से 7 की संख्या में आये अपराधीयों ने फ्लिपकार्ट कर्मियों की कनपटी पर बंदूक सटा कर काउंटर से ₹1लाख 40 हजार निकल लिए। साथ ही फ्लिपकार्ट कर्मियों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में एक फ्लिपकार्ट कर्मी जिसका नाम गुलाब लाल पंडित है वह घायल हो गया!
गुलाब लाल पंडित के अनुसार बंदूक के बेत से गुलाब लाल को मारा गया जिसमें वो घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा डराने धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया गया साथ ही मारपीट करने के उपरांत 6 से 7 की संख्या में आए अज्ञात अपराधी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी कमतौल की ओर भागते हुए अंतिम बार देखे गए। इस मामले की सूचना थाना को शीशो पश्चिमी के सरपंच द्वारा दी गई। जिसके तुरंत बाद मब्बी थाना दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही आगे की छानबीन की प्रक्रिया में जुट गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं की किस प्रकार समान को तीतर बितर किया गया है वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।