#MNN@24X7 पटना। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 14वीं बटालियन के एसोसिएशन अध्यक्ष को बीस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। निगरानी विभाग ने देर रात बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 14वीं बटालियन कार्यालय में छापेमारी की और सस्पेंड महिला कांस्टेबल से घूस लेते हुए उनको पकड़ा। एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।
निगरानी की तरफ से बताया जाता है कि कल ही निगरानी कोर्ट में लेकर जाने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया जाएगा। दरअसल बीएसएपी 14 की महिला सिपाही को अनियमितता के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद एसोसिएशन अध्यक्ष ने महिला कॉस्टेबल को कहा कि तुम अभी बीस हजार रुपये लाकर दो, तब तुम्हारे खिलाफ जितने भी आरोप लगाए गए हैं, उन सारे आरोपों से मुक्त कर दूंगा।
इसी मामले में अध्यक्ष ने बताया कि हमारे साथी अरेंद्र कुमार द्वारा पैसे की मांग की गई। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी महिला सिपाही ने निगरानी विभाग को दे दी।