#MNN@24X7 प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े-बडे़ कारनामे होते हैं।कभी यहां जयमाल डालने से पहले दुल्हन ठाय-ठाय करती है तो,लाॅकडाउन में गैंगवार होती है।ऐसे बहुत से कारनामे हुए हैं।जैसा नाम वैसा काम।अब एक मामला सामने आया है।यहां ईंट-भट्ठा संचालक और अधिवक्ता से एक छात्र ने रंगदारी मांगी थी।छात्र ने साथ में कोचिंग पढ़ने वाले दोस्त के मोबाइल रंगदारी मांगी थी।मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस आरोपी छात्र की खोजबीन में जुट गई है।
जिले के अंतू थाना क्षेत्रांतर्गत पाराहमीदपुर गांव के अधिवक्ता उमाशंकर सरोज ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज कर जल्द से जल्द 50 लाख रुपए बतौर रंगदारी मांगी।नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मंगलवार को ही सरुआवां गांव के ईंट- भट्ठा कारोबारी सुरेश कुमार विश्वकर्मा से भी एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।एक दिन में दो लोगों से रंगदारी मांगने पर पुलिस महाकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सार्विलांस के साथ अंतू पुलिस को रंगदारी मांगने वाले को पकड़ने के लिए लगाया।जांच में सामने आया कि दोनों लोगों से एक ही मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर से रंगदारी मांगी गई है।
बुधवार को पुलिस ने कल्याणपुर के 11वीं के छात्र को उठाया और पूछताछ शुरू की।पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि डंगरी स्थित कोचिंग में भुआलपुर का पढ़ने वाला 9वीं के छात्र ने उसका मोबाइल मांगा था।इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंची,लेकिन वो नहीं मिला।अंतू इंस्पेक्टर ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले को चिन्हित कर लिया गया है।उसकी तलाश की जा रही है।