#MNN@24X7 प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।शूटर्स ने अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस गन का इस्तेमाल किया है वह अवैध तरीके से भारत आती है।इतना ही नहीं इस पिस्टल का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन है।वहीं एफआईआर से यह भी खुलासा हुआ है कि शूटरों का एक साथी भी घायल हुआ है।जब अतीक और अशरफ पर शूटर्स गोली चला रहे थे, तो वहां मौजूद उनके एक साथी को भी गोली लग गई।

सरहद पार से अवैध तरीके से आती है टर्की मेड पिस्टल।

शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए शूटरों ने खुलासा किया है कि उन्होंने डॉन बनने की चाहत में अतीक और अशरफ की हत्या की।पूछताछ में यह भी पता चला है कि जिस गन से अतीक और अशरफ की हत्या हुई वह जीगाना मेड पिस्टल है। यह टर्की मेड पिस्टल होती है जो सरहद पार से ही अवैध तरीके से भारत आती है।बताया जा रहा है कि यह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत आती रही है। हैरानी की बात यह भी है कि पिछले साल मई में हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जीगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। जीगाना पिस्टल की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

(सौ स्वराज सवेरा)