NIA की कारवाई हुई खत्म, शमीउल्ला से पूछताछ के बाद पीआर बाउंड पर छोड़ा, गजियाना गांव के चार युवकों से भी पूछताछ कर वापस लौटी टीम।
#MNN@24X7 दरभंगा, जिले के बहेरा थाना क्षेत्र में NIA की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 5 लोगो से लगभग 6 घंटो की कड़ी पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया। NIA की टीम अहले सुबह दरभंगा पुलिस की मदद से सबसे पहले बहेड़ा के छोटकी बाजार से मो हबीबुल्ला के बेटे शमीउल्ला को हिरासत लेकर थाना आ गई। जिसके बाद करीब चार घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद उसे पीआर बाउंड पर छोड़ा। जिसके बाद NIA की टीम ने गजियाना गांव पहुंची। जहां उन्होंने चार युवकों से लगभग तीन घंटो तक पूछताछ की। जिसके बाद NIA की टीम वापस लौट गई।
जानकारी के अनुसार शमीउल्लाह के पिता मो हबीबुल्ला उत्तर प्रदेश में दर्जी का काम करता था और शमीउल्लाह का प्रारंभिक पढ़ाई उत्तर प्रदेश से हुई। जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गया और तीन साल तक एक मदरसा में रहकर पढ़ाई किया। पढ़ाई के दौरान से ही शमीउल्लाह अरबी भाषा मे ट्रांसलेट करने का काम किया करता था। इस काम मे वह काफी माहिर है। सूत्रों की माने NIA की टीम ने उससे बहेरा थाना पर भी ट्रांसलेट करवाकर देखा। जिसमे शमीउल्लाह ने काफी तेजी से ट्रांसलेट कर दिया।
वही NIA टीम ने शमीउल्लाह पास से कुछ किताबो व उनके मोबाईल को सिम के साथ जप्त किया है। कहा जा रहा है कि उसके मोबाइल में कुछ सबूत मिले है। सूत्रों की माने तो शमीउल्लाह का संबंध मुम्बई में रहने वाले की किसी शख्स के साथ है। जिसका संबंध ISI के साथ है। इस दौरान NIA की टीम ने शमीउल्लाह के परिजन से भी पूछताछ की। जिसके बाद शमीउल्लाह से पीआर बांड भरवाकर पटना बुलाने पर आने की बात कहकर छोड़ दिया गया।