जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व सैकड़ों गंगा दूत हुए योगाभ्यास में शामिल।

दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र अवस्थित हराही पोखर घाट पर हुआ योगाभ्यास।

#MNN@24X7 दरभंगा, 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति, दरभंगा द्वारा शहर के हराही पोखर के निकट “घाट पर योग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक केवटी डॉ.मुरारी मोहन झा, उप महापौर नाजिया हसन, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया।
  
योग गुरु रौशन उपाध्याय ने ग्रीवा संचालासन, स्कंध संचालासन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, भद्रासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, शशांकआसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम विलोम सहित विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया।
   
जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने कहा कि आम जनमानस का नदियों, तालाबों, जल स्रोतों से जुड़ाव बढ़ाने के संकल्पना के साथ “घाट पर योग” का आयोजन हुआ है। सभी लोगों से जल स्रोतों के संरक्षण में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील करते हुए योगाभ्यास में शामिल होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
  
कार्यक्रम में विधायक केवटी डॉ. मुरारी मोहन झा, उप महापौर नाजिया हसन, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, एलएसबीए के जिला सलाहकार संदीप कुमार,नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा के स्वयंसेवक पूजा कुमारी, मणिकांत ठाकुर, संगीता कुमारी, उपासना कुमारी, नमामि गंगे के स्पियारहेड सदस्य परवेज आलम, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, शारिब अली, राजा ठाकुर, अनिल चौपाल सहित सैकड़ों गंगा दूत शामिल हुए।