-नेतृत्व क्षमता बढ़ाकर स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने की शुरू की गई पहल
-मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण, परिवार नियोजन के साथ साथ लिंग आधारित मुद्दों को संबोधित करने का कार्य करेंगे वार्ड सदस्य
#MNN@24X7 मधुबनी, 30 मई, पंचायती राज विभाग के प्रोत्साहन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज संस्था (C3) के द्वारा उच्च विद्यालय, पंडौल, के सभागार में पंडौल प्रखंड की 40 चुनिंदा महिला वार्ड सदस्यों के साथ लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कैलाश कुमार ने शिरकत करते हुए वार्ड सदस्यों से अपील की है कि वे लोक निर्माण के साथ साथ स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर भी अभिरुचि बढ़ाएं ताकि इससे जुड़े मुद्दों में बेहतरी लाते हुए सतत विकास लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शकील अहमद इत्यादि का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिन्होंने अपनी उपस्थिति से वार्ड सदस्यों को प्रेरित करने का कार्य किया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के पटना से आए विशेषज्ञ, प्रकाश रंजन ने बताया क्षमतावर्धन एवं सामुदायिक जुड़ाव ने महिला वार्ड सदस्यों को पुरुषों के समकक्ष लाने के लिए उनका नियमित रूप से विभिन्न संदर्भित विषयों के ऊपर क्षमतावर्धन करने की आवश्यकता है। ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन स्वतंत्र रूप से एवं बिना किसी भेदभाव के कर सकें। उन्होंने बताया सी थ्री 2007 से महिला वार्ड सदस्यों की क्षमता वर्धन एवं उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास कर विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों में बेहतरी लाने का प्रयास करता रहा है। वर्तमान में भी संस्था के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूरे बिहार के सभी मुखिया एवं सरपंच को बुनियादी स्वास्थ्य व सामाजिक मुद्दों के ऊपर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ सी थ्री बिहार के दस जिलों में पहल प्लस परियोजना के माध्यम से 400 महिला वार्ड सदस्यों को विशेष मेंटरिंग कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। ताकि महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करने वाले मुद्दे को चिह्नित व संबोधन किया जा सके। इस परियोजना के माध्यम से परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण, कम उम्र में विवाह, लिंग आधारित भेदभाव, बालिका शिक्षा को बढ़ावा इत्यादि जैसे मुद्दे के ऊपर कार्य किया जाना है। इस परियोजना के माध्यम से चुनिंदा लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग भी दी जानी है। ताकि विषम परिस्थिति में वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान कई गतिविधियों का हुआ आयोजन:
लर्निंग कैंप को रोचक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा कई खेल एवं गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण “सबसे बेहतर नेता कौन” था जिसके माध्यम से वार्ड सदस्यों को बेहतर नेता के गुणों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार नियोजन काउंसलर,जावेद अख्तर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद रहमान, सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के संजीव कुमार झा, जिला समन्वयक, नेहा कुमारी एवम संजय कुमार महतो, प्रखंड समन्वयक का बहुमूल्य प्रबंधन रहा।