छात्रोपस्थिति बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर विचार
#MNN@24X7 दरभंगा। सोमवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के उपशास्त्री कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक की गई। विश्वविद्यालय की ओर से बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने सुझाव व निर्देश दिए। डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा व सीसीडीसी डॉ दिनेश झा के साथ प्रभारी कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह भी वीसी से जुड़े रहे।
बैठक में 15 में से सात प्रधानाचार्यों ने ही भाग लिया। इस पर ऐतराज जताते हुए बजट पदाधिकारी डॉ झा ने कहा कि गुरुवार को आयोजित अगली ऑनलाइन बैठक में सभी प्रधानचार्यों की उपस्थिति जरूरी है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इसी क्रम में उन्होंने कालेजों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा। इसके लिए आस पास के अभिभावकों व बुद्धिजीवियों से मिलकर संस्कृत शिक्षा से बच्चों को जोड़ने की अपील करने को भी सुझाया।
डॉ झा ने कहा कि सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी भी किसी समय कालेजों का निरीक्षण कर सकते हैं।इसलिए कालेज कैम्पस व शौचालय की सफाई, पेयजल की व्यवस्था, कक्षा समेत अन्य आधारभूत स्थिति को दुरुस्त रखने की जरूरत है। बच्चे नियमित कालेज आएं इस पर बैठक में विशेष फोकस रहा।