उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में उपशास्त्री, शास्त्री व आचार्य की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से शुरु होगा। इस बार भी मूल्यांकन केंद्र मख्यालय के शिक्षा शास्त्र व साहित्य विभाग को बनाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि अधिकांश परीक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है। वहीं , परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेन्द्र मोहन झा के अनुसार पहली अगस्त से नौ अगस्त तक आयोजित उक्त कक्षाओं की दोनों पाल्यों में सम्पन्न परीक्षा में करीब दस हजार बच्चे शामिल हुए हैं। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में करीब 140 परीक्षक लगाए गए हैं।
उधर, मूल्यांकन केंद्र निदेशक डॉ बाल मुकुंद मिश्र ने कहा कि परीक्षकों को समय से केंद्र पर उपस्थित रहना है। साथ ही केंद्र के भीतर मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर पूरी पाबंदी रहेगी।