#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 07.07.2023 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में ‘पत्रकारिता एवं जनसंचार’ सर्टिफिकेट कोर्स (सत्र – 2023- 24) में नामांकन को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के विश्वविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा संचालित एक वर्षीय ‘पत्रकारिता एवं जनसंचार’ के सर्टिफिकेट कोर्स,सत्र- 2023 – 2024 में ऑन स्पॉट ऐडमीशन के लिए दिनांक 22.07.2023 तक आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इच्छुक छात्र-छात्राऍं विश्वविद्यालय हिंदी विभाग से संपर्क कर नामांकन -प्रपत्र प्राप्त कर इस कोर्स में ऐडमीशन ले सकते हैं। इस कोर्स में नामांकन के लिए 45% अंकों के साथ किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। किसी अन्य कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राऍं भी यह कोर्स कर सकते हैं।

यह जानकारी विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो० राजेंद्र साह ने दी। इस मौके पर प्रो. साह ने कहा कि पत्रकारिता जन- सरोकार का सशक्त माध्यम है। यह सीधा संवाद स्थापित करती है। वर्तमान दौर में इसकी अहमियत काफी बढ़ गयी है। पत्रकारिता राष्ट्र-निर्माण व प्रासंगिक घटनाओं के संचार का ही मजबूत माध्यम नहीं है, अपितु मूल्यों को स्थापित करने तथा लोगों की दृष्टि खोलने का भी अतीव महत्त्वपूर्ण कार्य संपादित करती है|इस क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनाऍं हैं। रिपोर्टर, प्रूफ रीडर, संपादक, स्तंभकार,आलोचक, फोटोजर्नलिस्ट, कार्टूनिस्ट बनकर युवा अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं। समाज में इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की पृथक् विशिष्ट पहचान बनती है।

बैठक में विभागीय शिक्षक प्रो.चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ. आंनद प्रकाश गुप्ता, डॉ. मंजरी खरे, श्रीमती अनुराधा प्रसाद, विशेष आमंत्रित शिक्षक डॉ. प्रीतम कुमार मिश्र एवं विभागीय शोधार्थी अभिषेक कुमार सिन्हा, सियाराम मुखिया, सरिता कुमारी, शिखा सिन्हा, ज्योति कुमारी, दुर्गानंद ठाकुर आदि मौजूद थे।