चारों विभागाध्यक्षों द्वारा विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रस्तुत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देख टीम ने दिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव।

#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर विभागों की नैक तैयारी के आंतरिक निरीक्षण के उद्देश्य से प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मौक नैक निरीक्षण टीम ने विश्वविद्यालय इतिहास, अर्थशास्त्र, हिन्दी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में द्वितीय चरण का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों में प्रो बीबीएल दास तथा डा दिवाकर झा शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने सभी विभागों के अध्यक्षों एवं डीक्यूएसी कोऑर्डिनेटरों से 1 जनवरी, 2017 से अद्यतन विभागों से संबंधित विभिन्न रजिस्टरों एवं फाइलों का गहन निरीक्षण किया तथा विभागाध्यक्ष द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को देखकर अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम ने कहा कि पीपीटी में अनावश्यक चित्र, गेप तथा कलर आदि न देते हुए पढ़ने योग्य बनाये। टीम ने विजन, मिशन तथा ऑब्जेक्टिवस को प्रभावशाली एवं संक्षिप्त रूप में दर्शाने तथा शिक्षकों को विभागीय फ्यूचर प्लान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का भी सुझाव देते हुए फ्यूचर प्लान किस प्रकार और किन क्षेत्रों में क्रियान्वित होगा, को भी स्पष्ट करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो शहनाज जमील, इतिहास विभागाध्यक्ष डा नैयर आजम, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो राजेन्द्र साह, प्रो पीसी मिश्रा, प्रो चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, डा गजेन्द्र प्रसाद, डा आनंद मोहन मिश्र, डा ख्वाजा सलाहउद्दीन, डा अंकित कुमार सिंह, डा सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, डा मंजरी खरे, डा अनुराधा प्रसाद, नवीन कुमार, डा शीला यादव, डा मसरूर आलम, डा अमिताभ कुमार, डा ज्योति प्रभा तथा डा मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।