#MNN@24X7 दरभंगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के द्वितीय दिन विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या रानी हांसदा की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम “बदलते समाज में महिलाओं की सहभागिता को प्रेरित करना”” था ।
डॉ दिव्या रानी हांसदा ने अपने संबोधन में छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताया तथा यह भी बताया कि कड़ी मेहनत से सभी परिस्थितियों से जीता जा सकता है प्रतियोगिता की जज डॉ मंजू रॉय, Professor, English department एवं डॉ पुनीता झा , Professor, English department थीं। जजो ने महिलाओं के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया ।
साथ ही यह भी संबोधित किया कि संपूर्ण विश्व मे महिलाओ की एक ही भाषा है और वह है “मौन”, एवं अब समय आ गया है इस मौन व्रत को तोड़ने का। महिलाओं को दिया जाने वाला सबसे उत्तम उपहार सम्मान है।
प्रतियोगिता में प्रथम माही कायनात , द्वितीय मेनका राज एवं तृतीय प्रियंका कुमारी रही। विभाग की सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।