●महारानी कल्याणी महाविद्यालय में आयोजित हुआ शोकसभा।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 16 नवंबर को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में महाविद्यालय के दो सेवानिवृत्त शिक्षक क्रमशः पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष आचार्य सोमदेव व भूगोल विभाग के व्याख्याता डॉ० महेश झा के इंतकाल पर प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया और 2 मिनट का मौन रख दिवंगत रूह की शांति के लिये दुआ की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने कहा कि यह बताते हुए बहुत गम महसूस हो रहा है कि हमारे महाविद्यालय के दो सेवानिवृत्त शिक्षक अब इस दुनिया में नहीं रहे। महान हिंदी व मैथिली साहित्यकार सह पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष आचार्य सोमदेव के इंतकाल से महाविद्यालय-विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे मिथिला में हिंदी व मैथिली साहित्य के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसका भरपाई करना मुश्किल है। पग-पग पोखरि माछ-मखान नामक कविता का रचना उन्होंने किया था जो आज हर मिथिलावासी के जेहन में है। इस रचना से साबित होता है कि मिथिला के जर्रे-जर्रे से उनका कितना लगाव था। तेजस्विता व ओजस्विता ऐसा मानो उन्हें भीड़ से अलग एक विलक्षण व्यक्तित्व के रूप में शुमार करता हो।

वहीं डॉ० महेश झा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अपने कालखंड के लोकप्रिय शिक्षकों में उनका नाम शुमार था। भूगोल के वो अच्छे शिक्षक थे। उनकी शालीनता व विद्वता का दूर-दूर तक कोई सानी नहीं है। इन दोनों महान शैक्षणिक विभूतियों का महाविद्यालय के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान है जिसे महाविद्यालय सदैव याद रखेगा। उन दोनों के इंतकाल पर हम सब मर्माहत हैं और इस गम के माहौल पर अल्लाह-ताला से दुआ करते हैं कि उनके रूह को शांति व सुकून प्रदान करें और उन्हें जन्नत फरमाएं। साथ ही इस दुख की घड़ी में उन के अपनों को सब्र अता करें।

शोक सभा में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित थे।