#MNN@24X7 समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के डिहुली गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय के पुत्र डाo सुदेश कुमार (एमडीएस) ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी को इंडो जर्मन बोर्ड ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन एंड सर्जरी के निदेशक सह एशिया के सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डाo अजय राणा द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी का सर्टिफिकेट देकर उन्हें पाग-चादर से सम्मानित भी किया।डाo सुदेश कुमार की इस सफलता पर पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा क्षेत्र के लोगो उन्हें बधाई भी दी हैl
बिहार सरकार के भूमि सुधार सह राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने डाo सुदेश कुमार को बधाई देते हुए कहा है कि समस्तीपुर जिला को सुदेश पर नाज है। सुदेश ने समस्तीपुर जिला का नाम देश में रौशन किया है। पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, बी.डी.कॉलेज पटना के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद नेता राकेश पांडेय, उजियारपुर उप प्रमुख प्रमोद राय, समस्तीपुर उप प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व मुखिया रामलौलीन राय, पूर्व नुखिया कामेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष राम ईश्वर साह, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिह, मुखिया जागेश्वर बैठा, समाजसेवी डाo रामपुकार सिह, मोo चांद, अजय राय, सियाशरण पासवान, बी.एन.सिह, रंजीत कुमार रम्भू, मनोज कुमार राय,जयलाल राय आदि ने बधाई दी।