#MNN24X7 लनामिवि दरभंगा, आज दिनांक 29 मई 2023 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में 30 मई 2023 को नैक तैयारी की पूर्व समीक्षा के मौके पर फाइनल टच देने की तैयारी विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

बतौर विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि कल 30 मई 2023 को राजनीति विज्ञान विभाग में नैक तैयारी की पूर्व समीक्षा के लिये विश्वविद्यालय से टीम का आगमन हो रहा है। इसी के बाबत आज विभाग में छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व शिक्षकों के द्वारा इसकी पुरजोर तैयारी चल रही है। आज हमलोग इसे फाइनल टच दे रहे हैं। स्वच्छता अभियान से लेकर हस्तनिर्मित गमला, हरित पर्यावरण का संदेश दे रहे विभिन्न पुष्पों के पेड़ आदि लगाये जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हम कई दिनों से विभाग को भव्यता देने के लिये लगे हुए हैं। आज अंतिम दिन है। आज हर चीज को सजा व संवार कर फाइनल टच दे दिया जायेगा।

तैयारी का जायजा वरीय शिक्षक सह आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. मुकुल बिहारी वर्मा, उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ. मनोज कुमार, नीतू कुमारी, रघुवीर कुमार रंजन के साथ -साथ मारवाड़ी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह विभाग के शोधार्थी गंगेश कुमार झा एवं दिनेश कुमार स्वयं ले रहे थे और छात्रों को जगह-जगह टिप्स देते दिखे।

इस दौरान शोधार्थी सिद्धार्थ राज, सन्नी केशव, अनूप मिश्रा, रामकृपाल अमर, प्रथम सेमेस्टर के अक्षय, आदित्य, कौशल, रिशु भारती, मिथिलेश, मो. नौशाद, अनु प्रिया, प्राची प्रिया, आईशा प्रवीण, अर्चना झा, रौशनी झा, वसुंधरा, गुंजा, रहमती प्रवीण व सुमैरा प्रवीण आदि उपस्थित थे।