ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था कि छात्र- छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षा की निर्धारित तिथि के बाद विश्वविद्यालय स्तर से विशेष परीक्षा संबंधी कोई अन्य तिथि की घोषणा नहीं की जाएगी।
इस संबंध में कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद कई महाविद्यालयों के छात्र अनावश्यक रूप से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रधानाचार्य अथवा विभागाध्यक्ष किसी भी छात्र- छात्रा को विश्वविद्यालय न भेजें। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा की तिथि में ही प्रायोगिक परीक्षा दें तथा इसके संबंध में कॉलेज में ही संपर्क करें। विश्वविद्यालय द्वारा विशेष प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।