एनपीएस दिशा में पहल करने वाला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय- कुलपति
#MNN24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय में नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत प्राण जनरेट हुए 470 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के खाते में विश्वविद्यालय द्वारा अपने हिस्से की अंशदान राशि भेज दी गई है, जबकि शेष बचे 138 व्यक्तियों के प्राण जनरेट कर विश्वविद्यालय के अंशदान की राशि को उनके खाते में 15 जून तक भेज दी जाएगी।
वहीं एक- दो सप्ताह के अन्दर राशि की गणना कर राज्य सरकार से उनके अंशदान की राशि की भी मांग की जाएगी। एनपीएस से जो शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी लाभान्वित होंगे, उनकी एक टीम आज कुलपति से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुरे विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।