#MNN@24X7 दरभंगा। आज ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर में महामानव पं० ललित नारायण मिश्र की 48वीं पुण्यतिथि प्रधानाचार्य डॉ.नारायण झा की अध्यक्षता में मनाई गई ।
महाविद्यालय परिसर स्थित पं० ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि किया गया।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) नारायण झा ने कहा कि ललित बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व से धनी थे।
उन्होंने बिहार सहित मिथिला के विकास हेतु जो आत्मिक परिकल्पना की थी,वह अधूरा रह गया । 03 जनवरी 1975 ई० का दिन बिहार सहित मिथिलावासियों के लिए अभिशापित सिद्ध हुआ।
पुण्यतिथि के अवसर पर महामानव पं.ललित नारायण मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में प्रमुख थे – डॉ रवीन्द्र कुमार ठाकुर,प्रो० चन्द्रशेखर आजाद,प्रो० सुजीत कुमार झा,प्रो० आलोक कुमार राय, प्रो० दीपक कुमार झा, प्रो० श्रुति, प्रो०कल्पना कुमारी, प्रो० प्रियंका, त्रिपुरारी झा, कृष्ण कुमार झा, मुरारी पोद्दार ,दिनेश कुमार झा आदि।