#MNN@24X7 दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग को सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग द्वारा संचालित 4 जिलों के सभी महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में आगामी 3 अगस्त को “भारतीय अंगदान दिवस महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर सभी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों में भारतीय अंगदान दिवस के आयोजन एवं एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव में अंगदान के महत्वों से संबंधित प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा।
इस संदर्भ में समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने बताया कि सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का आदेश एवं क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के पत्र के आलोक में भारतीय अंगदान दिवस का आयोजन 3 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात सभी महाविद्यालय द्वारा पेपर कटिंग, एक्शन फोटोग्राफ एवं रिपोर्ट राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को यह आयोजन करने के लिए विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग द्वारा पत्र ईमेल के माध्यम से दे दी गई है।